Monday, October 7, 2024
Otherउत्तर प्रदेशक्राइम

पुजारी की हत्या को लेकर क्षेत्र में मचा हड़कंप

 संभल। थाना असमोली क्षेत्र के गांव गुमसानी स्थित मंदिर पर पुजारी की हत्या को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया ,जनपद संभल के अंतर्गत आने वाली गुमसानी ग्राम पंचायत कि इस घटना ने जनपद सम्भल प्रशासन को हैरत में डाल दिया । मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, तो वही मामले की जांच भी आरंभ कर दी गई । एसपी संभल द्वारा निष्पक्षता के साथ जांच करते हुए मात्र 8 घण्टे में ही घटना का अनावरण कर दिया गया । पुलिस की तफ्तीश में गांव के ही मोनू बाल्मीकि नाम के युवा द्वारा पुजारी की हत्या का इकवाल ए जुर्म कुबूल किया गया । पुलिस की गिरफ्त में आए मोनू वाल्मीकि द्वारा बताया गया की पुजारी द्वारा उसको जलील किया गया था, और डंडे से मारा पीटा गया था इसी रंजिश में उसने पुजारी की लोहे की रॉड से हत्या कर दी । पुलिस द्वारा तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है । पुजारी की हत्या के बारे में जानकारी देते हुए एसपी संबल द्वारा बताया गया ।