पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र ने 10 परिवारों को मिलाया

संभल। पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की एक मीटिंग आज सुबह 10:30 बजे महिला थाना प्रभारी इस्पेक्टर पूनम आनंद की देखरेख में हुई जिसमें पति-पत्नी के मध्य हुए आपसी विवाद एवं पारवारिक विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास किया गया जिसमें 49 पत्रावलियों को सुनकर 19 पत्रावलियों का निस्तारण किया जिसमें 10 परिवारों को मिलाया गया तथा 9 पत्रावली विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन होने अथवा आवेदक द्वारा बल न देने के कारण बन्द किया गया।

इस अवसर पर काउंसलर लव मोहन वार्ष्णेय एडवोकेट श्रीमती मलिका चौधरी श्रीमती पूनम अरोरा एवं इस्पेक्टर सीताराम हेड कॉन्स्टेबल योगेंद्र सिंह तथा कांस्टेबल पूजा, करमजीत, विपुल यादव, लक्ष्मी आदि लोग उपस्थित रहे।