Wednesday, July 16, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमदुर्घटना

स्कूल बताकर घर से निकली छात्रा का मिला शव

बरेली। सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक किसोरी का शव पड़ा मिला। जिसकी सिनाख्त थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव खंडआ की रहने वाली 15 वर्षीय पूजा गंगवार के रूप में हुई। किसोरी की मौत की खबर सुनकर उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मृतका पूजा गंगवार की मां ने बताया कि बीते शुक्रवार की सुबह वह जीजीआईसी स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली थी। जब देर रात घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोगों ने छानबीन शुरू कर दी जिसके बाद फोन द्वारा परिवार के लोगों को पता लगा कि सीबीगंज के 75 गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक शव पड़ा हुआ है। जब परिवार के लोगों ने जाकर देखा तो वह पूजा शव था। वहीं बेटी का शव देख मां का रो- रो कर बुरा हाल हो गया।