खाद के गड्ढे के निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने की आशंका जताते हुए दी तहरीर

मुरादाबाद। थाना छजलैट क्षेत्र के ग्राम कूरी रवाना के ग्राम प्रधान ने खाद के गड्ढे के लिए आरक्षित स्थान पर प्रारंभ होने वाले कार्य में कुछ लोगों द्वारा बाधा उत्पन्न करने की आशंका व्यक्त करते हुए थाना छजलैट में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

थाना छजलैट क्षेत्र के ग्राम कूरी रवाना के ग्राम प्रधान लईकुर्रहमान ने थाना छजलैट में दिए गए प्रार्थना पत्र में अवगत कराया कि ग्रामपंचायत कूरी रवाना ओडीएफ प्लस में चयनित ग्राम पंचायत है। शासन के अनुसार ग्रामपंचायत कुरी रवाना में आरआरसी सेंटर, खाद के गड्ढे, वर्मी कंपोस्ट आदि कार्य होना है। गाटा संख्या 340 खाद के गड्ढे के लिए आरक्षित है। उक्त स्थान पर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाना है। अवगत कराया गया कि गाटा संख्या 340 के पास के लोगों ने अवैध दरवाजे लगा रखे हैं एवं उनके द्वारा उक्त कार्य में बाधा उत्पन्न किए जाने की पूर्ण संभावना है जिससे शांति व्यवस्था भंग होने की पूर्ण आशंका है। ग्राम प्रधान ने थाना छजलैट में दिए गए प्रार्थना पत्र में संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की मांग की है।