हेल्पिंग वेलफेयर सोसाइटी ने की बिजली की लाइन में सप्लाई शुरू करने की मांग
मुरादाबाद। हेल्पिंग वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री को प्रेषित किए गए प्रार्थना पत्र में उमरी कला में 4 वर्ष पहले लगे बिजली के कनेक्शन की सप्लाई शुरू करने की मांग की गई।
हेल्पिंग वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मोहम्मद दानिश कुरैशी द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को प्रेषित किए गए प्रार्थना पत्र में अवगत कराया गया कि नगर पंचायत ऊमरी कलां के मोहल्ला आबिदपुरा में मास्टर आरिफ नियाज के घर से पूर्व नगर पंचायत कर्मचारी कादिर गली में और मस्जिद कुरैशीयान से मस्जिद माहीगिरान तक अब से 4 वर्ष पहले खंबे एलटी का केबल कनेक्शन बॉक्स सहित लगाई गई थी परंतु लाइनमैन की अवैध वसूली के चलते जानबूझकर उसे चालू नहीं किया गया है। अवगत कराया कि दोनों ही गलियों में लगभग प्रत्येक घर में कनेक्शन है। कनेक्शन धारक लगभग 100 मीटर से अधिक दूरी से घरेलू केबल डालकर विद्युत आपूर्ति कर रहे हैं। लंबी दूरी होने की वजह से घरेलू केबल आए दिन टूट जाते हैं। संविदा कर्मचारी हफ्तों तक उनको नहीं जोड़ते और अवैध वसूली की मांग कर ही उसको जोड़ते हैं। इसी वजह से अवैध वसूली के चलते 4 वर्षों से लाइन को चालू नहीं किया गया है। प्रार्थना पत्र में दोनों लाइनों में सप्लाई शुरू कराने की मांग की गई।