Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

प्रधानमंत्री आवास योजना के 138 लाभार्थियों को किया चाबी का वितरण

मुरादाबाद। विकासखंड छजलैट में प्रधानमंत्री आवास योजना के 138 लाभार्थियों को उनके आवास की चाबी का वितरण किया गया।

विकास खण्ड छजलैट में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के 138 लाभार्थियों चाबी का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य बरेली क्षेत्र जयपाल सिंह व्यस्त ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार ने बेघर लोगों के आवास का निर्माण कराकर सराहनीय कार्य किया है। भाजपा सरकार ने अन्य सरकारों की अपेक्षाकृत सर्वाधिक योजनाएं पात्र लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया है। इस दौरान खंड विकास अधिकारी सहकारिता राजनारायण एवं ब्लाक प्रमुख चौधरी राजपाल सिंह ने कहा कि वर्ष 2022 23 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1600 आवास बन चुके हैं आज 138 लाभार्थियों को उनके आवास की चाबी सौंपी गई। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी प्रेम नारायण चौधरी समस्त एसडीओ ग्राम सचिव एवं विकास खंड के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।