Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

ग्राहक गोष्ठी और वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को किया जागरूक

मुरादाबाद। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक छजलैट के कर्मचारियों द्वारा ग्राहक गोष्ठी और वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक छजलैट के कर्मचारियों द्वारा ग्राहक गोष्ठी और वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत मोबाइल वैन द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर घर घर जाकर पर्चे बांट कर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान ग्राहक गोष्ठी में बैंक कर्मियों ने ग्राहकों की समस्या सुनी। वक्ताओं ने बताया कि एफडी रेट 7.75% है जो कि सबसे ज्यादा है।लोगों से उसका लाभ लेकर भविष्य सुरक्षित करने को जागरूक किया गया। इस दौरान भारत सरकार की किसान कार्ड योजना , सामाजिक सुरक्षा योजना, स्वास्थ्य बीमा लेना, वित्तीय प्लान बचत करने के बारे में बताया गया एवं स्वालापहार वितरण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला, वरिष्ठ प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, बैंक मित्र सहित अनेक लोग मौजूद रहे। संचालन प्रेमपाल सिंह ने किया।