Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने के लिए ग्राम महदूद कलमी के किसानों ने तहसील में किया धरना प्रदर्शन

मुरादाबाद। ग्राम महदूद कलमी के किसानों ने तहसील कांठ में प्रदर्शन कर वंचित किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने की मांग की।

तहसील क्षेत्र के किसान नसीम उल्लाह, उस्मान, गुल हसन, साबिर, गीता, यासीन, बहादुर, दीन सत्तार आदि किसानों ने एसडीएम को दिए प्रार्थना पत्र में अवगत कराया है कि ग्राम महदूद कलमी के किसानों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसको लेकर किसान परेशान हैं। इस संबंध में अनेक बार कृषि विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों और तहसील स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों को भी अवगत कराया गया है परंतु वंचित किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ आज तक नहीं मिला है। इसके साथ ही किसानों ने तहसील कांठ में हाथ उठाकर प्रदर्शन किया और कृषि विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों का आरोप है कि कई बार खसरा खतौनी की फर्द, आधार कार्ड, तहसील के कर्मचारियों और कृषि विभाग के कर्मचारियों को दिए गए हैं परंतु इसके बाद भी आज तक वंचित किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं दिलाया गया है। उन्होंने शीघ्र ही एसडीएम से किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने की मांग की है।