पति की गैर मौजूदगी में पत्नी घर से ले गई नकदी व कैश
बरेली। थाना बरादरी के दोहरा कॉलोनी में रहने वाले मान सिंह ने बताया कि उसकी 9 साल पहले रेखा से शादी हुई थी। कुछ समय से उसकी पत्नी का व्यवहार उसके प्रति ठीक नहीं था। एक दिन उसकी गैर मौजूदगी में रेखा बच्चों को दवाई लेने जाने की बात कह कर चली गई और वापस नहीं लौटी। इतना ही नहीं, रेखा घर मे रखे 5 हजार रुपए नकदी व लाखों रपए का सामान ले गई। जब वापस आने को कहा तो ससुराल वालों ने उससे दो लाख रुपए की डिमांड की। सोमवार शाम को उसने रेखा व उसके माता-पिता से बात चीत की, तो उन लोगों ने कहा कि दो लाख लेकर लाओ तभी रेखा तुम्हारे साथ जाएगी। इस बाबत पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
इसके अलावा, थाना कोतवाली क्षेत्र की सर्किट हाउस कालोनी में रहने वाली मीनू ने बताया कि 10 साल पहले प्रताप निवासी कैंट थाना क्षेत्र से हिंदू रीति रिवाज से उसकी शादी हुई थी। द कुछ दिन तक परिवार ठीक-ठाक चलता रहा जिसके बाद सास-ससुर व पति मिलकर मीनू के साथ मारा पीटी करते थे। जिसको लेकर महिला काफी दिनों तक सहन करती रही। पति जब भी शराब पीकर आता तो उसको बुरी तरह पीटता थ। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत संबंधित थाने में की परंतु कोई हल नहीं निकला तो एसएसपी दफ्तर में न्याय की गुहार लगाई।