भाकियू ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर की किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग

मुरादाबाद। भारतीय किसान यूनियन द्वारा जिलाधिकारी मुरादाबाद के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन प्रेषित कर किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की गई।

भारतीय किसान यूनियन द्वारा जिलाधिकारी मुरादाबाद के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ को प्रेषित किए गए ज्ञापन में चीनी मिलों से गन्ना एक्ट के नियमानुसार भुगतान कराने, विद्युत चोरी के प्रकरण में विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को दिए वर्षों पुराने नोटिस का निस्तारण करवाने, बकाया बिजली बिल पर ओटीएस दिलाने, किसान सम्मान निधि का लाभ सभी पात्र किसानों को दिलवाने, सड़कों में हो रहे गड्ढों को भरवाने, कुचावली से मानपुर मुख्य मार्ग का निर्माण करवाने, पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नहरों तक पानी पहुंचाने आदि समस्याओं के समाधान की मांग की गयी। ज्ञापन में अवगत कराया गया कि उपरोक्त समस्याओं के संबंध में सबसे ज्यादा बिजली विभाग की समस्याएं जिससे भीकनपुर बिजलीघर कांठ, अगवानपुर, ठाकुरद्वारा आदि की समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की गई। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह, दीपक चौधरी, नौबहार सिंह, तहसील अध्यक्ष जितेंद्र विश्नोई उर्फ जीतू, जिला मंत्री नवनीत विश्नोई, नरेश प्रजापति, देवेंद्र सिंह, लाखन सिंह आदि उपस्थित रहे।