दीवान चीनी मिल शुरू होते ही हाईवे पर लगा 2 किलोमीटर लंबा जाम
मुरादाबाद। दीवान शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू होते ही मुरादाबाद हरिद्वार हाईवे पर लंबा जाम लगना शुरू हो गया है। जाम लगभग 2 किलोमीटर लंबा था। लंबे जाम के कारण यात्रि लगभग को 2 घंटे तक जाम में फंसे रहे। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
अगवानपुर स्थित दीवान शुगर मिल में पेराई सत्र शुरू हो गया है। किसान अपना-अपना गन्ना ट्रैक्टर-ट्राली द्वारा मिल तक पहुंचा रहे हैं। इसके साथ ही मिल के सेंटरों से गन्ना ढुलाई का कार्य बड़े-बड़े ट्रालो और ट्रकों से किया जा रहा है परंतु मिल के प्लाट में पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण यह गन्ना लदे वाहन मुरादाबाद हरिद्वार मुख्य हाइवे पर खड़े हो जाते हैं। जिससे हाईवे पर लगभग 2 किलोमीटर तक लंबा जाम लग जाता है। जाम लगने से यात्रियों को अच्छी- खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चीनी मिल शुरू होते ही प्रतिवर्ष यही स्थिति बनी रहती है। आए दिन मिल के सामने लंबा जाम लगा रहता है। जिसका कोई अभी तक स्थाई समाधान मिल के द्वारा नहीं निकाला जा सका।