Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंयुवा-प्रतिभा मंचशिक्षा

बाल मेला फूड कार्निवल 2022 में छात्राओं ने व्यंजन के स्टॉल लगाए

सम्भल। फैज़ गर्ल्स इंटर कॉलेज सराय तरीन में बाल दिवस के उपलक्ष्य पर बाल मेला फूड कार्निवल 2022 का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया जिसमे छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन स्टॉल लगाए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक पुत्र सुहैल इकबाल एड, विशिष्ट अतिथि सराय तरीन पुलिस चौकी प्रभारी सुंदर लाल, कामेंद्र सिंह राठी और शारिक जिलानी रहे।

सुहैल इकबाल ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम स्कूलों में आयोजित होते रहने चाहिए इससे छात्राओं का उत्साहवर्धन के साथ बच्चों को अनेक प्रकार के अनुभव भी होते हैं।

चौकी प्रभारी सुंदर लाल ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ इस तरह के कार्यक्रम में भी बढ़ चढ़ कर भागीदारी लेनी चाहिए ताकि हमें जीवन में हर प्रकार का अनुभव होना चाहिए।

प्रधानाचार्या जहां आरा तबस्सुम ने बताया कि छात्राओं ने 28 प्रकार के व्यंजन की स्टॉल लगाए जिसमे आलू की चाट, पास्ता, चाउमीन, फ्रेंच फ्राइज़, लोबिया, ढोकला, वड़ा पाव, गोलगप्पे, बेल पूरी, शाही टोस्ट, छोले, पॉपकॉर्न, बिरयानी इत्यादि शामिल हैं। मेले में अतिथियों स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की संयोंजिका फबीहा तौकीर, सबीहा नूर ने मेले में आए सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।
मेले में विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे जिनमे मुख्य रूप से सुल्ताना परवीन, शीरीन इमाम, नफीस बानो, मोहम्मद इमरान, शारिक जिलानी, हाजी नूरइलाही, तख़लीक़ अहमद, अनुराधा पॉल, शाहीन, शीबा, प्रदीप कुमार, नाज़िम, शहमा,उम्मे, तैयबा आदि मौजूद रहे।