लाइफ स्टाइल फाउंडेशन द्वारा आयोजित Online Fashion Show में इन्होने हासिल किया खिताब ।
मुरादाबादः बीते साल से जारी कोरोना वायरस के चलते लागों के जनजीवन पर खासा प्रभाव पड़ा है। वहीँ लाकड़ाउन के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना पार्टीयों में जाना आदि पूरी तरह बंद हो गया
इसी को ध्यान में रखते हुए लाइफ स्टाइल फाउंडेशन और पर्यावरण मित्र समिति पर्यावरण मित्र समिति का आयोजन किया गया जिसमे देश भर के अलग – अलग राज्यों से लागों ने प्रतिभाग किया।
आपको बता दें कि online fashion show का आयोजन तीन वर्गों में किया गया था।
-Angle Lockdown
-Miss Lockdown
-Mrs. Lockdown
साथ ही सभी प्रतिभागियों कों अपनी Ram Walk, Dance एंव Intro. का एक प्रस्तुतीकरण वीडियों के माध्यम से भेजना था। निर्णायक मंडल ने सभी Contestant के वीडीयोस परखे और कल शाम परिणाम घोषित किया गया।
इसमे Angle Lockdown का खिताब हासिल किया Angle Anvi Devgan नें।
Miss. Lockdown का खिताब हासिल किया हैं Miss. Varnika Agarwal नें।
और Mrs. Lockdown का खिताब हासिल किया हैं Mrs. Sakshi nagpal नें
साथ ही संयोजक के.के गुप्ता ने बताया कि इसका उद्देश्य लागों को एंगेज करने के साथ-साथ मानसिक रूप से थोडा रिफ्रेश करना था। LIFE STYLE FOUNDATION लगातार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कराता रहा है। लेकिन महामारी के चलते इस बार सजीव प्रस्तुत होने के कार्यक्रम नहीं हो पा रहे।
इसलिए ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों का उत्साह बढ़ाया जा रहा है।
निर्णायक मंडल में शमिता जैन शामिल रहीं।