Wednesday, July 16, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंराज्य

40 हजार रुपए का लिया कर्ज, दे चुका 70 हजार, आरोपी कर रहे परेशान

बरेली। एक युवक ने काम के सिलसिले में दो लोगों से 40 हजार रुपए उधार लिए थे। युवक ने ब्याज समेत रुपयों को वापस भी लौटा दिया। अब आरोपी युवक से और रुपए मांग रहे हैं। पीड़ित ने इस मामले में एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

दरअसल, थाना शीशगढ़ के मोहल्ला गढ़ी निवासी नबी हुसैन ने बताया कि उसने काम के सिलसिले में बहेड़ी के मवई निवासी दो लोगों से 40 हजार रुपए ब्याज पर लिए थे। 40 हजार रुपए के बदले में 70 हजार रुपए वह अब तक दे चुका है। लेकिन, अभी भी आरोपी उसे परेशान कर रहे हैं और उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। पीड़ित ने बुधवार को एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।