Thursday, December 12, 2024
उत्तर प्रदेशक्राइम

कुंवारा बता पांच बच्चों का पिता युवती को प्रेम जाल में फंसा करता रहा दुष्कर्म ।

 

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित पाकबड़ा का रहने बाले पांच बच्चों के पिता ने खुद को कुंवारा बता युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा शादी का झांसा दे उसके साथ शारीरिक संबंध बना दुष्कर्म करता रहा।

पता लगने पर युवती के शिकायत करने के बाद एस.एस.पी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी और उसके भाईयों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

युवती ने एस.एस.पी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि मोहल्ले के रहने बाले आरोपी ने उसे एक साल से अपने प्रेम जाल में फंसा रखा था।

आरोपी ने खुद को कुंवारा बता रखा था। जब युवती को पता चला कि बह पांच बच्चों का पिता है तो सुन कर युवती के होश उड़ गए थे। साथ ही जब युवती ने उससे शादी करने को कहा तो उसने टालना शुरु कर  दिया। और जब युवती ने आरोपी पर शादी का दबाब बनाया तो आरोपी ने युवती की बेरहमी से पिटाई कर उसे भगा दिया। साथ ही युवती ने बताया की इस साजिश में आरोपी का बहनोई भी शामिल है।

एस.एस.पी पवन कुमार के आदेश पर पाकबड़ा पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफतीश शरू कर दी है।