हिंदूवादी नेता के सहयोगी के हत्यारों की ओर से मुठभेड़ शूटर समेत दो जख्मी
मुठभेड़ के दौरान दरोगा सोहन पाल सिंह भी जख्मी
मुरादाबाद। जिले की तहसील ठाकुरद्वारा के चर्चित हिंदूवादी नेता विशाल हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। जिले की सीमा से फरार होने के लिए निकले दोनों आरोपियों को पुलिस ने भोजपुर थाना क्षेत्र में घेर लिया था। बदमाशों के पुलिस टीम पर फायरिंग करने के कारण पुलिस को भी जवाब में गोली चलानी पड़ी। पुलिस की गोली दोनों आरोपियों की टांगों में लगी है। मुठभेड़ में एक दरोगा के भी चोटिल होने की खबर है। बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद एसएसपी ने मौका मुआयना करके पुलिस की हौसला अफ्जाई की है।
लेनदेन के विवाद में मारी थी विशाल को गोली
गौरतलब है कि बजरंग दल के प्रखंड संयोजक और स्थानीय बीजेपी नेता के साथ सहयोगी के रूप में साथ रहने वाले विशाल उर्फ एकॉन रायकोटी की दो दिन पहले सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या से इलाके के लोगों में गुस्सा फैल गया था और पब्लिक ने मुरादाबाद-काशीपुर मार्ग पर जाम लगा दिया था। हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर क्षेत्रवासी लगातार आंदोलन कर रहे थे और सफाई कर्मियों ने हड़ताल कर दी थी। इस मामले में विशाल के पिता ने बिलाल, गोलू माफिया और अतुल पंडित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की जांच में हत्या के पीछे लेन-देन का विवाद सामने आया है। याद रहे कि पुलिस ने गोलू को बीते दिन ही गिरफ्ताार कर लिया था।
भागने की कोशिश में थे दोनों आरोपी
हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर दबाव लगातार बढ़ रहा था। मंगलवार सुबह पुलिस को विशाल हत्याकांड की दो मुख्य आरोपी बिलाल अहमद एवं अतुल शर्मा के भोजपुर इलाके में होने और जिले से भागने की योजना बनाने की सूचना मिली थी। भोजपुर और ठाकुरद्वारा थाने की पुलिस ने आरोपियों को गणेशपुर और आदमपुर के बीच नदी के पास घेर लिया था। पुलिस का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ना चाहा तो आरोपियों ने पुलिस पर गोली चला दी जिसपर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों आरोपियों पर फायरिंग की। दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर गए। मुठभेड़ के दौरान दारोगा सोहनपाल सिंह भी जख्मी हो गए हैं। पुलिस ने तीनों को भोजपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। सूचना मिलने पर एलएलपी हेमराज मीणा भी भोजपुर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आरोपियों पर पचास-पचास हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। उन्होंने पुलिस टीम की सराहना की है।