Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशराजनीति

मैनपुरी से डिंपल को जिताएं…. अनाउंसमेंट मामले में सीनियर टी-सी ससपेंड

लखनऊ। डिम्पल जिंदाबाद बोलने पर रेलवे टीसी को सस्पेंड कर दिया गया है। इटावा रेलवे स्टेशन पर एलाउंसमेंट का यह मामला है। मालूम हो कि जांच-पड़ताल के बाद वरिष्ठ टीसी को सस्पेंड किया गया है। जबकि, 10 अन्य पर एफआईआर कराई गई है। नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन वालों पर भी FIR है। स्टेशन पर ‘यात्रीगण ध्यान दें डिम्पल यादव को जिताना है’ का एनाउंसमेंट हुआ था।

‘यह है पूरा मामला भाभी डिंपल को जिताने का’

इटावा। रेलवे यात्रीगण कृपया ध्यान दें, मैनपुरी से डिंपल को जिताएं।’ इटावा रेलवे स्टेशन पर इस अनाउंसमेंट से हड़कंप मच गया। अनाउंसर ने कई बार डिंपल को जिताने की अपील कर दी। ये अनाउंसमेंट करीब 10 मिनट तक चलता रहा।आरोप है कि रेलवे यूनियन के लोगों ने यह सब किया।

दरअसल, शनिवार रात करीब 10.50 बजे इटावा जंक्शन स्टेशन के पूछताछ कार्यालय से ट्रेन की अनाउंसमेंट की जगह डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे लगने लगे। इतना ही नहीं संदेश के जरिए डिंपल यादव को वोट देने की अपील भी की गई. इसके बाद स्टेशन पर मौजूद यात्री भी चौंक गए। कुछ यात्रियों ने इंक्वायरी विंडो पर पहुंचकर इसकी शिकायत भी की। हालांकि ड्यूटी पर तैनात रेलवेकर्मियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात की जानकारी दे दी है, लेकिन कोई भी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है।