Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंदेश

गुरुद्वारा तेग बहादुर साहिब जी में शहीदी दिवस को श्रद्धापूर्वक मनाया

मुरादाबाद। श्री गुरु तेग बहादुर जी सिखों के नौवें गुरु थे। विश्व इतिहास में धर्म एवं मानवीय मूल्यों, आदर्शों एवं सिद्धान्त की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वालों में गुरु तेग बहादुर साहब का स्थान अद्वितीय है। श्री गुरु तेग बहादुर जी विश्व मे प्रभावशील गुरू है। मंगलवार को श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर लाल बाग स्थित गुरुद्वारा तेग बहादुर साहिब जी में शहीदी दिवस को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। सन् 1675 में गुरु तेग बहादुर सिंह के हिंदू धर्म की रक्षा के लिए गुरुद्वारा शीश गंज दिल्ली में अपने शीश का बलिदान दे दिया था। इस मौके पर सिख संगत ने लाल बाग स्थित गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर सिंह साहिब में माथा टेका। इस मौके पर अमृतसर से आए रागी जत्था अमनदीप सिंह ने गुरुवाणी का शब्द कीर्तन करके संगत को निहाल कर दिया। इसके बाद गुरु का लंगर हुआ जिसमें सभी संगत ने साथ में बैठकर गुरु का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर अध्यक्ष गुरजीत सिंह चड्ढा महामंत्री गुरमीत सिंह राजेंद्र सिंह हरमीत सिंह गुरप्रीत सिंह दुआ, अमरजीत सिंह गुरदास कालरा तेजेंद्र सिंह हरबंस चड्ढा आदि रहे।