पत्रकार फैजान कुरैशी प्रकरण में जोरदार बहस

मुरादाबाद : बुधवार को पत्रकार फैजान कुरैशी प्रकरण में पंचम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में 3 पुलिस क्षेत्र अधिकारियों, 7 उप निरीक्षकों, 2 कांस्टेबलों, जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात मेडिकल ऑफिसर व जेलर मुरादाबाद के खिलाफ पोषणीयता आदि व प्रक्रिया अपनाने संबंधी मामले को लेकर दोनों पक्षों के वकीलों के बीच जबरदस्त बहस हुई। पीड़ित पत्रकार फैजान कुरेशी के अधिवक्ता फसीउल्लाह खान के मुताबिक न्यायालय ने आज सुनवाई के बाद आदेश के लिए 3 दिसंबर 2022 की तारीख नियत की है।

आरोप है कि कुछ माह पहले मुगलपुरा क्षेत्र में नूपुर शर्मा प्रकरण में चल रहे प्रदर्शन में बवाल के बाद मुगलपुरा पुलिस द्वारा फर्जी ढंग से पत्रकार फैजान कुरैशी को गिरफ्तार कर उनके साथ बुरी तरह मारपीट की गई थी और जूते में भरकर पेशाब पिलाने का प्रयास किया गया था। जिस के संबंध में वर्णित अदालत में पीड़ित फैजान कुरैशी द्वारा आरोपी पुलिसकर्मियों, डॉक्टर व जेलर के खिलाफ परिवाद दायर कर कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।