Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंदेशराजनीति

सोते समय आईफोन को अपने पास न लगाएं चार्जिंग पर:एप्पल

आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने चेतावनी देते हुए लोगों को फोन चार्ज करने का सही तरीका बताकर भविष्य में होने वाले खतरे से होशियार किया है।

आपको बता दें कि एप्पल ने यूजर्स से कहा है कि वह सोते समय अपने आईफोन को पास में चार्जिंग पर न लगाएं या चार्जिंग के दौरान अपने डिवाइस के बगल में न सोएं। कंपनी ने यूजर्स से उन स्थितियों से बचने के लिए कहा है, जहां उनकी त्वचा डिवाइस या चार्जर के सीधे संपर्क में है।

कंपनी द्वारा जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि जब कोई डिवाइस, पावर एडाप्टर या वायरलेस चार्जर किसी पावर स्रोत से कनेक्ट हो तो उसके साथ न सोएं या उन्हें कंबल,तकिए या अपने शरीर के नीचे न रखें। अपने आइफोन, पावर एडाप्टर और किसी भी वायरलेस चार्जर को उपयोग या चार्जिंग के समय हवादार क्षेत्र में रखें।