Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंयुवा-प्रतिभा मंच

शुभि नरेंद्र शर्मा का यूपी अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयन

बरेली। एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी की खिलाड़ी शुभि नरेंद्र शर्मा का यूपी अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। एकेडमी के क्रिकेट कोच मनीष सिंह ने बताया कि शुभी आक्रमक बल्लेबाजी करती है और उन्होंने अपनी मेहनत की बदौलत अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाई है। शुभी के चयन पर एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है और उन्हें उम्मीद है कि महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, जम्मू कश्मीर और बिहार के खिलाफ उ.प्र. टीम की सदस्य बनेंगी और आक्रामक खेल दिखाएंगी। मनीष ने बताया कि उ.प्र. टीम सात दिसंबर को महाराष्ट्र, आठ को तमिलनाडु, 10 को केरल, 12 को जम्मू कश्मीर और 14 दिसंबर को बिहार के खिलाफ पुणे में एक दिवसीय मैच खेलेगी। शुभी की इस उपलब्धि पर एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देवमूर्ति, बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक आदित्य मूर्ति, बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सीताराम सक्सेना, अध्यक्ष सरफराज वली खां ने बधाई दी।