फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में क्यारा प्रथम व शिवाय रहे द्वितीय
बरेली। दूरदर्शन केंद्र के सामने स्थित शांतिकुंज पब्लिक स्कूल में गीता जयंती के उपलक्ष में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन की शुरुआत शिक्षकों द्वारा बच्चों को श्रीमद्भागवत गीता के महत्व को बता कर की गई। किस प्रकार यह महाकाव्य हमें धर्म और कर्म करने की शिक्षा देता है। भगवान श्रीकृष्ण कुरुक्षेत्र में किस प्रकार अर्जुन का मार्गदर्शन और अर्जुन के सारथी वन रण क्षेत्र में अर्जुन को धर्मlनुसार युद्धकरने को प्रेरित किया। छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा विभिन्न वेशभूषा में सजे धजे बच्चों के द्वारा इन चरित्रों को करने का उद्देश्य बच्चों को उनके सांस्कृतिक मूल्यों का समावेश करना था , जैसे बच्चों ने बढ़ चढ़कर निभाया l
श्रीमद्भागवत गीता के विभिन्न चरित्रों को परफॉर्म करने की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में क्यारा को प्रथम, शिवाय को द्वितीय एवं रिधिमा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ तथा सांत्वना पुरस्कार के लिए पलक, प्रियांशी, आराध्या, ऋषभ और तनिष्क को चुना गया। गीता सार पर नाटिका मंचन में अर्थब, नितिन, श्लोक, मयंक, शिवांश, निकिता, आयुष, हिमांशु, लकी, दिव्यांश और पृथ्वी को बेहतरीन अदाकारी के लिए प्रधानाचार्य श्रीमती राधिका चंद ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवानी, मनोरमा, सुमिता, नीतू सिंह, फरहा नाज, ज्योति, पूजा केसरवानी, अजय, अवधेश, सत्येंद्र ,विशाखा, रविंद्र, निधि शर्मा दीपू संदीप कुमार मिश्रा एवं रेनू यादव का विशेष योगदान रहा l