बरेली मंडल में खाद की किल्लत दूर, बुवाई में जुटे किसान
बरेली। शरद कालीन गन्ना और गेहूं की बुवाई में जुटे किसानों के लिए राहत भरी खबर है। बरेली मंडल में डीएपी, एनपीके, यूरिया समेत सभी उर्वरकों की किल्लत दूर हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बरेली में अब तक 78458 एमटी डीएपी पहुंच चुकी है। इसके अलावा जमाखोरी और कालाबाजारी रोकने के लिए मंडल स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने संयुक्त कृषि निदेशक को टीमें गठित कर उर्वरक की दुकानों का स्टॉक चेक कर जांच करने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर पूरे मंडल में कवायद शुरू हो गई है। अगले 24 घंटे में सभी सहकारी समितियों और खाद की दुकानों पर किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाएगी। सभी जिलों में कालाबाजारी जमाखोरी और ओवर रेटिंग रोकने के लिए सघन चेकिंग करने वाली टीम में निकल पड़ी है।