कृषि विभाग के अधिकारियों और अपर ज़िलाधिकारी को सौंपी जांच की जिम्मेदारी

बरेली : बरेली मंडल में ओवर रेटिंग के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है । इसको लेकर सभी अपर ज़िलाधिकारी, संयुक्त कृषि निदेशक राजेश कुमार समेत जिलेभर में अलग-अलग जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी एआर कोऑपरेटिव समेत अधिकारियों की टीमें बनाई गई हैं। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि देहात की सभी उर्वरक की दुकानों की चेकिंग करें। उनके स्टॉक का सत्यापन करें किसानों से बात कर ओवर रेटिंग के बारे में जानकारी करें। किसान साधन सहकारी समितियों पर किसानों को मिलने वाले उर्वरक की भी जानकारी लें। किसानों को बगैर किसी दिक्कत के खाद मुहैया कराई जाए। जिससे आसानी से रवि फसलों की बुवाई कर सकें।