वर्ल्ड आयुर्वेद काग्रेंस के आयोजन में राजकीय आयुर्वेदिक काॅलेज की टीम लेगी भाग

बरेली। प्राचार्य प्रो डीके मौर्य ने बताया कि वल्र्ड आयुर्वेद काग्रेंस का आयोजन दिनांक 09 दिसम्बर से 11 दिसम्बर 2022 तक पणजी गोवा में होने जा रहा है, जिसमें लगभग 40 देश भाग लेंगे, कार्यक्रम में श्री धूत पापेश्वर लिमिटेड द्वारा प्रायोजित ज्योतिषमति -4 आल इंण्डिया क्वीज कम्पटीशन ग्रांड फाइनल का आयोजन 09 दिसम्बर को होगा, जिसमें पूरे भारत से 04 टीमें सलैक्ट होेकर पहुंची हैं, फाइनल में प्रवेश करने वाली एसआरएम राजकीय आयुर्वेदिक काॅलेज बरेली की भी टीम है।

प्राचार्य एवं अधीक्षक प्रो डीके मौर्य ने बताया कि फाईनल में पहुंच कर संस्था का नाम रोशन करने वालों में अंतिम वर्ष की छात्रा प्रज्ञा चैरसिया, तृतीय वर्ष की छात्रा श्रेया कुलश्रेष्ठ, विकास तंवर, द्वितीय वर्ष के छात्र अनुराग पाठक हैं। प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों ने छात्रों को बधाई देकर दिनांक 09 दिसम्बर 2022 को पणजी गोवा में होने वाले फाईनल कम्पटीशन में जीत का परचम लहराने के लिये अपनी शुभकामनाऐं दी, डा शान्तुल गुप्ता मेंटर के रूप में टीम के साथ गोवा रवाना होेंगे।