Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमक्षेत्रीय ख़बरें

SSP का बड़ा एक्शन, दुष्कर्म के मामले को छिपाने में दो इंस्पेक्टर और एक दरोगा निलंबित

बरेली। शीशगढ़ में मुक-बधिर बच्ची से हुए दुष्कर्म मामले में एसएसपी ने इंस्पेक्टर समेत तीन लोगों को निलंबित कर दिया है। तीनों आरोपितों ने किशोरी से दुष्कर्म की घटना को छुपा कर उसे छेड़छाड़ में दर्ज किया था।

बीते दिनों शीशगढ़ में एक मूक-बधिर बच्ची से दुष्कर्म हुआ था। मामले में तत्कालीन इंस्पेक्टर राम अवतार यादव, इंस्पेक्टर क्राइम नरेश पाल और दरोगा हनीस अहमद घटना को छुपा कर उसे छेड़छाड़ में दर्ज किया था। आरोप है कि उन्होंने घटना के दौरान पीड़िता के पहने हुए कपड़ों को भी गायब कर दिया। अब इस मामले में जांच के बाद एसएसपी ने तीनों को निलंबित कर दिया है।