इस बार छह लाख करोड़ रुपए हो सकता है यूपी का बजट
लखनऊ। इस बार यूपी का बजट छह लाख करोड़ रुपए का हो सकता है।वित्त विभाग योगी सरकार के बजट को अंतिम रूप देने में जुटा है।
बजट में बीजेपी के चुनावी संकल्प पत्र पर फोकस रहेगा। साथ ही, कृषि, लाभार्थी परक योजनाएं, युवा, रोज़गार ढांचागत सुविधाएंऔर केंद्रांश पर ध्यान रहेगा। वित्त विभाग योगी सरकार-2 के 2022 -23 के बजट को अंतिम रूप देने में जुटा बजट में 1.65 लाख करोड़ रुपए सरकारी विभाग एवम उपक्रमों के कर्मचारियों के वेतन के लिए निर्धारित पीडब्ल्यूडी के हिस्से में 30 हजार करोड़ रुपए बजट आने की उम्मीद है।बजट में नए विश्व विद्यालय आईटी आई की स्थापना पर फोकस और ओडीओपी के बजट में उल्लेखनीय वृद्धि की संभावना है।