डेयरियों पर कार्यवाही-22100-वसूला जुर्माना
लखनऊ। आयुक्त अमित आसेरी के आदेशानुसार नगर निगम अलीगढ़ द्वारा जमालपुर में अवैध डेयरी संचालकों के खिलाफ अभियान के तहत गंदगी करने पर माननीय कोर्ट एवं सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट 2020 के तहत 11 केस के सापेक्ष 22100 जुर्माना वसूला गया| अभियान में कर्नल निशित सिंघल,पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ राजेश वर्मा,स्वास्थ्य विभाग व प्रवर्तन दल की टीम के साथ स्वच्छता एवं खाद निरीक्षक प्रदीप पाल एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन मौजूद था|संचालको से भविष्य में नालियों में गोबर ना बहाने हेतु अंतिम चेतावनी भी दी गई।