Wednesday, July 16, 2025
उत्तर प्रदेशराज्य

स्पीड पोस्ट से भेजे गए वोटर कार्ड, 24 दिसंबर तक न मिले तो जाएं पोस्ट ऑफिस

अलीगढ़। विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम में जो मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाए गए हैं, उन्हें स्पीड पोस्ट से भेज दिया गया है। अगर पहचान पत्र न मिले, तो अपने पोस्ट ऑफिस में सम्पर्क किया जा सकता है।विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के निरन्तर पुनरीक्षण के बाद मतदाता फोटो पहचान पत्र वोटर तक भेज दिए गए हैं। अगर मतदाता पहचान पत्र न मिले, तो अपने पते से सम्बन्धित पोस्ट ऑफिस में सम्पर्क कर ले सकते हैं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीपी पाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के निरन्तर पुनरीक्षण कार्यक्रम की अवधि में 18024 मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाए गए। जिनका वितरण नई सुरक्षा विशेषताओं के साथ फर्म के माध्यम से मुद्रित किये जाने के उपरान्त स्पीड पोस्ट के माध्यम से 24 दिसम्बर तक किया जाएगा,अगर 24 दिसम्बर तक मतदाता फोटो पहचान पत्र प्राप्त न होने पर अपने पते से सम्बन्धित पोस्ट ऑफिस में सम्पर्क कर रंगीन मतदाता फोटो पहचान पत्र प्राप्त कर सकते हैं।