Monday, September 16, 2024
Otherउत्तर प्रदेशराजनीति

मंगलवार को दिलाई जाएगी ब्लॉक प्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ

मुरादाबाद। 20 जुलाई को ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक प्रमुख पद एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी,जिसकी तय्यरियो को मुरादाबाद सदर ब्लॉक प किया जा रहा है ।
सोमवार को मुरादाबाद के चक्कर की मिल्क स्थित सदर ब्लॉक कार्यालय पर मौजूद रहे ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर सुनील कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि मंगलवार 20 जुलाई को शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है ,इसलिए आज तय्यरियो को किया जा रहा है कल के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैविनेट मंत्री चोधरी भूपेंद्र सिंह पहुंच रहे हैं ,कोविड गाइड लाइन के अनुसार शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित होना है । उपजिलाधिकारी सदर प्रशांत तिवारी द्वारा शपथ दिलाई जाएगी ।
वही निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुने गए मुरादाबाद सदर ब्लॉक प्रमुख ठाकुर मनीष सिंह द्वारा कहा गया कि ईश्वर ने मुझ एक बार फिर से मौका दिया है में अपने क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाता हूं कि में अपने क्षेत्र में उनकी उम्मीदों से ज्यादा विकास करूंगा।