Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशदेशराज्य

आगरा में कोविड की दस्तक, अलीगढ़ में एलर्ट

लखनऊ। आगरा में कोविड मरीज मिलने के बाद अलीगढ़ में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। आगरा में कोरोना संक्रमित मरीज चीन से आया है, जिसकी एयरपोर्ट कोविड जांच नहीं हुई थी। आगरा में जांच कराने के बाद वह कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिसके बाद अलीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी जारी कर दिया अलीगढ़ में भी लोग कोविड को लेकर एहतियात बरतने की जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं। आगरा में कोविड मरीज मिलने के बाद अलीगढ़ स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी अधिकारियों और सीएचसी पीएचसी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। आगरा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार चीन से लौटे व्यक्ति की कोविड जांच दिल्ली एयरपोर्ट नहीं हुई थी। व्यक्ति सीधा ही टैक्सी लेकर आगरा आ गया था। चीन से लौटने का खतरा देखते हुए व्यक्ति ने खुद ही अपनी कोविड जांच कराई, जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाया गया। वहीं कानपुर में भी चीन से आए व्यक्ति की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इन मामलों के देखते हुए अलीगढ़ में हाई अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर सैंपलिंग बढ़ाएगा। ट्रेस ट्रैक और ट्रीटमेंट पर कोविड की रोकथाम करने की तैयारी है।