Wednesday, July 16, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमक्षेत्रीय ख़बरेंराज्य

नगर पालिका मे हुआ भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा, एआईआर दर्ज, चार सदस्यीय जांच कमेटी ने किया बड़ा खुलासा, ठेकेदार ओर कर्मचारी फंसे

संभल : नगर पालिका परिषद सम्भल मे बड़े भ्रश्टाचार की पोल खुलकर सामने आयी है। फार्म पर कार्यवाही करने के साथ ही ठेकेदार ओर कर्मचारियो पर एक्शन लिया गया है। एफआईआर के बाद हड़कम्प मचा हुआ है।

बताते चलें कि नगर पालिका परिषद सम्भल में वर्ष 2017 में चूना या सेलखरी का टेंडर निकाला गया था। जिसके लिए मैसर्स सनलाइट इंटरप्राइजेज संभल नाम की फर्म ने टेंडर में प्रतिभाग किया था। टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने के बाद फर्म ने पालिका को 2670 कुंतल चूना खरीदा जाना बताया था। हालांकि फर्म मालिक का टेंडर का भुगतान नहीं हुआ जिस पर फर्म मालिक रिहानुल हुदा टेंडर के भुगतान के लिए हाई कोर्ट तक पहुंच गए. जहां से जिला प्रशासन संभल को जांच के आदेश दिये गये। इस मामले में डीएम ने 4 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की। जहां फर्म मालिक द्वारा 2670 कुंतल चूना खरीद के बिल समिति के समक्ष पेश नहीं किए गए. जांच समिति ने उक्त टेंडर को संदिग्ध मानते हुए जांच कराई. तो खुलासा हुआ कि जिस फर्म के नाम से टेंडर हुआ है, उसका लाइसेंस वर्ष 2016 में ही निरस्त किया जा चुका है। लेकिन फिर भी उक्त फर्म ने तथ्य को छुपाते हुए टेंडर प्रक्रिया को अपनाया। इसके बाद डीएम के आदेश पर मैसर्स सनलाइट इंटरप्राइजेज संभल के खिलाफ कोतवाली संभल में मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए गए। अधिशासी अधिकारी रामपाल ने बताया 2017 में चूना की सप्लाई ली गई थी, जिसका भुगतान पुराना हो गया था, जिस पर फाइल भी संदिग्ध लग रही थी ओर ठेकेदार का भुगतान नहीं किया गया। जिसके बाद ठेकेदार भुगतान के लिए हाईकोर्ट तक चला गया था। इस मामले में तत्कालीन प्रशासक ने कमेटी बैठाई थी। डीएम ने 4 सदस्यीय कमेटी गठित कर रिपोर्ट मांगी थी कि सप्लाई ली गई थी या नहीं. कमेटी की जांच में यह पाया गया कि सप्लाई आई ही नहीं थी। इसके अलावा न ही ठेकेदार यह सिद्ध कर पाया कि उसने सप्लाई दी है, जिसके बाद डीएम के आदेश पर कोतवाली संभल में मैसर्स सनलाइट इंटरप्राइजेज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। अब मामले मे दोषी कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। यह मामला करीब 14 लाख के भुगतान के करीब का है। इस कार्यवाही के बाद हड़कम्प मचा हुआ है। जल्द प्रशासन ओर मामलो को लेकर भी सख्त कदम उठा सकता है।