Wednesday, September 17, 2025
देश

महिलाओं के आरक्षित डिब्बों में यात्रा करने वालों पर कार्रवाई, 5000 गिरफ्तार

अगर आप भी महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बों में यात्रा करते हैं या गलती से भी उसमें सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। आरपीएफ ने दिसंबर में एक अभियान चलाया जिसमें महिलाओं के लिए आरक्षित ट्रेन के डिब्बों में यात्रा करने या उनमें प्रवेश करने पर 5,100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं विकलांग लोगों के लिए आरक्षित डिब्बों में बैठने या उनमें प्रवेश करने पर 6,300 से अधिक लोगों को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने आरक्षित कोचों में अनधिकृत प्रवेश के खिलाफ कार्रवाई पर ध्यान देने के साथ एक महीने का अखिल भारतीय अभियान शुरू किया है। महिलाओं और विकलांग लोगों के लिए, हिजड़ों द्वारा भीख मांगना और जबरन वसूली करना और ट्रेनों के सामान्य डिब्बों में अनाधिकृत लोगों द्वारा सीट हड़पने को लेकर कड़ी कार्रवाई की है।