Wednesday, September 17, 2025
दिल्लीदेश

दिल्ली में नहीं चलेंगे BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल वाहन, शुक्रवार तक सरकार ने लगाया बैन

दिल्ली सरकार ने राजधानी में प्रदूषण के कारण बीएस-3 पेट्रोल (BS-III Petrol) और बीएस-4 डीजल कार (BS-IV Diesel) वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध कल यानी मंगलवार से शुक्रवार तक लागू रहेगा। दिल्ली सरकार ने ये फैसला हवा की बिगड़ती गुणवत्ता को लेकर लिया है।सीएक्यूएम ने दिल्ली की बिगड़ती हवा की गुणवत्ता पर सोमवार को बैठक की थी, जिसमें बताया गया कि मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों की वजह से प्रदूषण बढ़ रहा है। CAQM ने कहा कि शांत हवा और कम तापमान की वजह से हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। जिसे ठीक करने के लिए प्रदूषण रोकने से संबंधित उपाय लागू करने के निर्देश दिए,सीएक्यूएम ने कहा कि मंगलवार से वाहनों पर प्रतिबंध लागू हो जाएगा। पर्यावरण विभाग के साथ स्थिति पर नजर बनी हुई है। अभी के लिए यही प्रतिबंध लागू रहेंगे। अगर हवा की गुणवत्ता (AQI) में सुधार हुआ तो वाहनों पर लगे प्रतिबंध को हटाया जा सकता है। बता दें कि आज शाम चार बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 434 पर था। रविवार को 371 एक्यूआई था, जो बेहद खराब की श्रेणी में था।