नसरुद्दीन शाह ने अलीगढ़ नगर निगम से मांगा बेटी हिबा का जन्म प्रमाण पत्र, 53 वर्ष बाद निगम में पहुंचा आवेदन
बेटी के जन्म प्रमाणपत्र के आवेदन में लगा दिए 53 वर्ष। नगर निगम में अभिनेता के किसी सहयोगी के द्वारा ये आवेदन पहुंचाया गया है। इसके संबंध में अधिकारियों को जानकारी नहीं है कि आखिर आवेदन पत्र कौन जमा कर गया है? अब नगर निगम स्तर से संबंधित तहसील के पास आवेदन भेज कर इसकी जांच कराई जाएगी। इसके बाद ही प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी
मुंबई के प्रसिद्ध अभिनेता परिवार ने बेटी के जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए 53 साल लगा दिए। फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के परिवार से उनकी बेटी हिबा शाह के जन्म प्रमाण पत्र का आवेदन नगर निगम अलीगढ़ में किया गया है। यह आवेदन अभिनेता की ओर से किया हुआ बताया गया है। इसमें शपथपत्र भी लगा है।