छावनी परिषद से बर्खास्त ही रहेंगे सीईई
छावनी परिषद से बर्खास्त ही रहेंगे सीईई अनुज सिंह मेरठ में छावनी परिषद से बर्खास्त सीईई अनुज सिंह की बहाली पर एक बार फिर तलवार लटक गई है।
हाईकोर्ट के सिंगल बेंच के निर्णय के खिलाफ छावनी परिषद ने हाईकोर्ट में अपील की।सीईओ ज्योति कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट की डबल बैंच ने अनुज सिंह के पक्ष में दिए गए सिंगल बेंच के आदेश को खारिज कर दिया है। सिंगल बेंच ने अनुज सिंह की बर्खास्तगी को अवैध बताते हुए उनकी पुनः ज्वाइनिंग का आदेश दिया था।