Wednesday, July 16, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंजॉब-करियरयुवा-प्रतिभा मंचराजनीतिव्यापार

संविदा पर तैनात हजारों कर्मचारियों को दो माह का सेवा विस्तार दिया सरकार ने

लखनऊ/ मुरादाबाद: संविदा पर तैनात हजारों कर्मचारियों को दो माह का सेवा विस्तार दिया गया। लखनऊ कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया गया।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की पहल पर एनएचएम निदेशक ने आदेश जारी किया है। कोविडकाल में रखे गए थे।पहली अगस्त को कार्यकाल खत्म हो गया। आउटसोर्स कर्मचारियों ने ली राहत की सांस। लखनऊ कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया गया। 2 महीने की संविदा कर्मियों को और राहत दी गई।

 

इधर, मुरादाबाद सर्किट हाउस में एमएलसी डॉ जयपाल सिंह व्यस्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।  बैठक में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए 31 जुलाई से 06 अगस्त, 2023 तक एक सप्ताह का विद्युत् उपभोक्ता एवम् जन प्रतिनिधि सम्पर्क का राज्य स्तरीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इस दौरान विद्युत् व्यवस्था के सम्बंध में जनप्रतिनिधियों का मार्गदर्शन भी प्राप्त किया जाएगा। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों ने रखे विभिन्न समस्या,बैठक में नगर विधायक रितेश गुप्ता,विधायक बिलारी मो फहीम,कुंदरकी विधायक आदि विद्युत विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे।