Tuesday, July 15, 2025
खेलदेशविदेश

वेस्टइंडीज दौरे पर 17 साल बाद भारत का इतना बुरा हाल, राहुल द्रविड़ से है शर्मनाक प्रदर्शन का खास कनेक्शन

हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में भी हार का सामना करना पड़ा। गुयाना में खेले गए इस मुकाबले में भारत को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और अब 5 मैच की इस सीरीज में टीम इंडिया 0-2 से पिछड़ रही है।विंडीज के खिलाफ लगातार दो मुकाबले हारने के बाद भारत के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़े। 7 साल बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो टी20 मुकाबले गंवाए हैं, वहीं द्वीपक्षीय सीरीज में यह पहला मौका है जब मेजबानों ने भारत को लगातार दो बार धूल चटाई हो। इसके अलावा टीम इंडिया ने 17 साल बाद वेस्टइंडीज दौरे पर लगातार तीन मैच हारे हैं जिसका मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से खास कनेक्शन है। आइए जानते हैं इसके बारे में-

 

वेस्टइंडीज के इस दौरे पर भारत को वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला गंवाने के साथ पहले दो टी20 में भी हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ विंडीज दौरे पर 2006 के बाद टीम इंडिया ने लगातार तीन मैच हारे हैं। 17 साल पहले जब आखिरी बार भारत ने वेस्टइंडीज दौरे पर लगातार तीन मुकाबले गंवाए थे तो कप्तान राहुल द्रविड़ थे और अब वह इस टीम के कोच हैं।

 

वहीं 2016 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब टी20 क्रिकेट में भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो बार हार का सामना करना पड़ा हो। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 7 साल पहले भारत ने लगातार दो मुकाबले गंवाए थे, हालांकि यह दोनों मैच टीम इंडिया ने एक ही सीरीज में नहीं हारे थे।

 

हार्दिक पांड्या वेस्टइंडीज के खिलाफ द्वीपक्षीय सीरीज में लगातार दो मैच हारने वाले पहले भारतीय कप्तान बने हैं। जी हां, इससे पहले चार भारतीय कप्तान इस टीम के खिलाफ कप्तानी कर चुके हैं, मगर वह अपने करियर में कभी लगातार दो टी20 नहीं हारे। बतौर कप्तान वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा का रिकॉर्ड शानदार रहा है। हिटमैन की अगुवाई में भारत 10 में से 9 बार जीत दर्ज करने में सफल रहा है।