Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंदिल्लीदेशयुवा-प्रतिभा मंचराजनीतिराज्यविदेश

हिंदुस्तान में सभी हिंदू धर्म से ही कन्वर्ट हुए, इनमें मुस्लिम भी शामिल: गुलाम नवी आजाद

 

जम्मू कश्मीर (एकीकृत) के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आज़ाद राज्य की डेमोग्राफी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म बहुत पुराना है. इस्लाम 1500 साल पहले आया है और 600 साल पहले सभी कश्मीरी पंडित थे. उन्होंने कहा कि सभी हिंदू से ही कन्वर्ट हुए हैं.

हिंदू धर्म इस्लाम से पुराना, पहले हिंदू ही थे मुसलमान’ : गुलाम नबी आजाद

आजाद ने कहा, हमारे हिंदुस्तान में हिंदू धर्म इस्लाम से भी बहुत पुराना है. इस्लाम तो 1500 साल पहले ही आया है. यहां सभी हिंदू धर्म से ही कन्वर्ट हुए हैं. हमारा शरीर तो इसी भारत माता की मिटटी में मिल जाता है, तो कहां हिन्दू कहां मुसलमान. सब यहीं मिटटी में मिल जाते हैं.