Monday, November 3, 2025
खेलदेशविदेश

पाकिस्तान से भिड़ने के लिए टीम इंडिया तैयार,चार साल बाद होगा भारत-पाकिस्तान वनडे मुकाबला

 

टीम इंडिया एशिया कप 2023 में अपने कैंपेन की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को करेगी। मुकाबला श्रीलंका के कैंडी स्टेडियम में होगा। दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में चार साल बाद आमने-सामने हो रही है। इससे पहले 50-50 ओवर की क्रिकेट में इनकी आखिरी भिड़ंत 2019 वर्ल्ड कप में हुई थी। भारतीय टीम सबसे ज्यादा सात बार एशिया कप की चैम्पियन बनी है। केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी चोट से वापसी करने के बाद टीम का हिस्सा बन चुके हैं। मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा 2018 में टीम को पहले भी वनडे एशिया कप का खिताब जिता चुके हैं। भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रउफ का सामना करने के लिए होमवर्क पूरा कर मैदान में उतरने वाले हैं।