पूर्वदशम छात्रवृत्ति के लिए छात्र-छात्राएं कर सकती हैं 15 सितंबर से 10 नवंबर तक आवेदन
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्रेयश कुमार ने पूर्वदशम कक्षा 9 से 10वीं छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत ऑनलाईन क़ियान्वयन के लिए शासन द्वारा निर्धारित समय सारिणी की जानकारी दी गई है।
उन्होंने जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य, प्राचार्यों को सूचित किया है कि अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी व जैन) छात्र-छात्राओं के लिए पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 के लिए scholarship.up.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन के लिए समय सारणी निर्धारित कर दी गई है। 15 सितंबर से 10 नवंबर तक छात्र-छात्राओं द्वारा आवेदन किया जा सकता है। 18 सितंबर से 22 नवंबर तक विद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों को सत्यापित एवं अग्रसारित किया जाएगा।
23 नवंबर से 14 दिसंबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा वास्तविक छात्रों का सत्यापन किया जाएगा। 8 फरवरी 2024 तक एनआईसी से मांग सृजित करते हुए 9 फरवरी 2024 तक धनराशि हस्तान्तरण पात्र छात्र-छात्राओं के खातों में किया जाएगा।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कुमार ने उपरोक्त के क्रम में जनपद में संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित किया है कि शासनादेशों में निहित प्राविधानों, नवीन समय सारिणी में दिये निर्देशों का संज्ञान लेते हुए वर्ष 2023-24 में निर्गत समय सारिणी में दी गई समय सीमा के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही करते हुए उल्लिखित नियमावली में प्रावधानों के अनुसार शैक्षिक सत्र 2023-24 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना का क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें।