Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमक्षेत्रीय ख़बरेंराजनीति

हापुड़ में हुई लाठी चार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट तक मार्च निकालकर किया प्रदर्शन

 

हापुड़ में हुई लाठी चार्ज के विरोध में दीवानी न्यायालय से सैकड़ो अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट तक मार्च निकालकर किया प्रदर्शन, जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के ट्रांसफर करने, दोषियों को तत्काल निलंबित करने और घायल अधिवक्तओं को मुआवजा दिए जाने ,शीघ्र ही प्रदेश मे अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग की। दोपहर में अलीगढ़ बर एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार वशिष्ठ के नेतृत्व में दीवानी न्यायालय से सैकड़ो अधिवक्ताओं ने हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में कलेक्ट्रेट तक मार्च निकालकर प्रदर्शन किया।

कलेक्ट में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अधिवक्ताओं ने दोषी अधिकारी और पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से3 निलंबित करने, डीएम, एसपी का ट्रांसफर करने, घायल अधिवक्ताओ को मुआवजा दिए जाने और प्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग की। पिछली 29 अगस्त से अधिवक्ता हड़ताल पर हैं अगर मांगे नहीं मानी गई तो आगामी समय में इस आंदोलन को तहसील स्तर पर भी चलाया जाएगा।