ये भाजपा पार्टी की संस्कृति है, रमेश बिधूड़ी की अभद्र टिप्पणी पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कसा तंज
समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी को लेकर भाजपा पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि यह भाजपा का असली चरित्र है। ये भाजपा की संस्कृति है।
एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी अशोभनीय है। यह एक सांसद की गरिमा के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ भाजपा सांसद के चरित्र को दिखाता है बल्कि ये भाजपा की संस्कृति को भी दिखाता है।
आपको बता दें कि संसद के विशेत्र सत्र में लोकसभा की कार्यवाही के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के भाषण का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा सांसद भाषण के दौरान अभद्र भाषा बोलते हुए दिखाई दिए। भाजपा सांसद बिधूड़ी के अभद्र भाषा को लेकर तमाम राजनीतिक दल ने विरोध दर्ज किया है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी विधूड़ी के बयान पर आपित्त दर्ज कराई और भाजपा को निशाने पर लिया। लखनऊ में उन्होंने कहा कि ये भाजपा का असली चाल, चरित्र और चेहरा है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने को कहा।
उन्होंने पत्र में कहा, एक प्रमुख राजनीतिक दल के सदस्य के खिलाफ खुलेआम अपमानजनक और असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने बिधूड़ी पर कड़ी कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।
