शाहजहांपुर में रोड तोड़ने वालों पर सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त, अब आरोपियों से होगी वसूली
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में सात किलोमीटर लंबी सड़क को जेसीबी से खोद डालने के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद शासन सक्रिय और सख्त नज़र आ रहा है. सीएम योगी के आदेश के बाद मामले में प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कर क्षतिपूर्ति की वसूली के लिए जरूरी कदम उठाए हैं. यह मामला शाहजहांपुर जिले के कटरा विधानसभा क्षेत्र का है, जहां हाइवे चौड़ीकरण का काम चल रहा था.
बताया जा रहा है कि 2 अक्टूबर को विधायक वीर विक्रम सिंह का प्रतिनिधि बताकर कुछ लोगों के साथ जगवीर सिंह ने प्लांट के कर्मचारियों को मारपीट कर वहां से भगा दिया. उसके बाद उसने जेसीबी से तकरीबन 500 मीटर सड़क खोद डाली. उसके इस कार्य से न सिर्फ राजस्व की क्षति हुई बल्कि शासकीय संपत्ति का भी नुकसान हुआ. इसके खिलाफ गोरखपुर की फर्म मेसर्स शकुंतला देवी की ओर से मामला भी दर्ज कराया गया है.
इस मामले में पुलिस ने जगवीर सिंह सहित 20 लोगों के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 147, 186, 323, 506, 427 और सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं साथ ही सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई भी आरोपियों से ही कराई जाएगी. इस मामले में पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर नुकसान हुई सड़क का आकलन कर क्षतिपूर्ति की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं.