Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंदेशराजनीति

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी अब पार्षदों को ट्रेनिंग देगी

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी जिला पंचायत अध्यक्षों और सदस्यों के बाद अब पार्षदों को ट्रेनिंग देने जा रही है। लखनऊ के निराला नगर स्थित रेजिडेंट होटल में शनिवार दोपहर में ट्रेनिंग की शुरुआत हुई। जिसमें भाजपा प्रदेश के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत पार्टी के कई नेता शामिल हुए।

प्रशिक्षण के अंतिम दिन उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे।उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए पहले बीजेपी ने जिला पंचायत सदस्य और अध्यक्षों की ट्रेनिंग कर चुकी है और अब पार्षदों को भी चुनाव की तैयारी के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।इस प्रशिक्षण प्रोग्राम में लखनऊ अयोध्या और गोरखपुर के 149 पार्षद शामिल होंगे इन पार्षदों को भाजपा अपने रीति और नीति से अवगत कराएगी।