Monday, November 3, 2025
देशयुवा-प्रतिभा मंचविदेशवीडियोव्यापारशिक्षास्वास्थय

उपभोक्ता जीमेल पर इमोजी के जरिये दे सकेंगे जवाब

 

पिछले कई महीनों से जीमेल को बेहतर और सुविधाजनक बनाने के लिए एक नए फीचर को जोड़ा जा रहा है। इस कड़ी में जीमेल में व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम वाला इमोजी फीचर जोड़ा है। इसकी मदद से किसी भी ईमेल पर इमेजी के जरिए जवाब दिया जा सकेगा। इस फीचर की काफी समय से प्रशिक्षण चल रही थी।

हालांकि, अब जीमेल के इमोजी फीचर को एंड्रॉइड यूजर के लिए रोलआउट कर दिया है। आईफोन और वेब यूजर को अभी इंतजार करना होगा। यूजर इसका इस्तेमाल के लिए पहले जीमेल ओपन करें। फिर नीचे की तरफ M इमोजी रिएक्शन बटन दिखाई देगा, उस पर टैप करें। यहां आपको कई इमोजी दिखाई देगी। उनमें से अपनी पसंद की किसी एक इमोजी पर टैप करें।

 

यूजर यह भी पता कर सकते हैं कि आपके ईमेल पर किसने इमोजी के जरिये प्रतिक्रिया दी है। गूगल ने इस साल अगस्त में जीमेल में ट्रांसलेट फीचर को ऐड किया था। इसकी मदद से जीमेल में आए किसी भी ईमेल का अनुवाद कर सकेंगे।