Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंराज्य

मेले में सांड ने मचाया उत्पात, अखिलेश यादव ने सरकार पर कसा तंज

 

 

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि, ‘जनता की हिफाजत करना सरकारों का सबसे संवेदनशील कर्तव्य होता है.’ उन्होंने हापुड़ जिले का रामलीला मैदान का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक सांड मेले में घुसता हुआ दिखाई दे रहा है. जिस पर उन्होंने जिला प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं.

 

 

अखिलेश यादव ने सुरक्षा पर उठाए सवाल

हापुड़ जिले में रामलीला मैदान में चल रहे मेले में रविवार रात आवारा सांड घुस गया था. सांड ने मेला परिसर में जमकर उत्पात मचाया. सांड के हमले में महिला, बच्चों सहित कई लोग घायल हुए हैं. लोगों ने जैसे-तैसे सांड को खदेड़कर मेले से बाहर किया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया.

 

इस पर उन्होंने तंज भरे लहजे में लिखा, ‘भाजपाई मंत्री जी ये देखकर, बहुत हुए हैरान, मेले में जब जा पहुंचा सांड, करने उन्हें प्रणाम.’ उन्होंने आगे लिखा कि प्रशासन का कार्य मेलों के लिए न केवल अनुमति देना बल्कि सुरक्षा व्यवस्था देखना भी होता है. यदि मेले में खुले घूमते हुए अन्ना पशु मेला प्रशासन और पुलिस को नहीं दिख रहे हैं तो उन असामाजिक तत्वों से जनता की सुरक्षा कैसे होगी जो दिखते भी नहीं हैं. जनता की हिफाजत करना सरकारों का सबसे संवेदनशील कर्तव्य होता है.

 

हापुड़ जिले के दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में इन दिनों रामलीला के मंचन के साथ मेला लगा हुआ है. मेले में शहर के साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग बड़ी संख्या में मेले का आनंद लेने के लिए आते हैं. विजयादशमी करीब होने के कारण मेले में काफी भीड़ उमड़ रही है. इस दौरान एक आवारा सांड भीड़ के बीच पहुंच गया. लाउडस्पीकरों की आवाज से बेकाबू होकर सांड ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया. जिससे मेले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मेले में ही उपस्थित किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.