Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमजॉब-करियरदेशलापरवाहीव्यापार

DRM के दफ्तर में तैनात क्लर्क ने पत्नी के खाते में भेजा 4 करोड़, आरोपी गिरफ्तार

 

 

चंदौली में DRM आफ़िस के क्लर्क युवराज सिंह ने रेलवे कर्मचारियों के PF अकाउंड के साफ्टवेयर में छेड़छाड़ कर धीरे धीरे ,थोड़ा -थोड़ा कर 4 करोड़ से ज्यादा रुपए अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब मोहम्मद मुजीब ने 92 हज़ार रुपए निकालने के लिए आवेदन किया।

DRM आफ़िस से वह धनराशि आवंटित होकर चली गयी घोटाले बाज क्लर्क की पत्नी के खाते में पहुँच गयी बेचारे मुजीब ने शिकायत किया,जाँच शुरु हुई तब रेलवे के अफ़सर भी चकरा गये और बड़े घोटाले का खुलासा हुआ। उनकी नाक के नीचे इनका ही क्लर्क PF खाते से रक़म लूट रहा था।