यातायात नियमों को तोड़ने वालों का रद्द होगा ड्राइविंग लाइसेंस,वाहन किए जाएंगे सीज:मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उप्र राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक हुई। इसमें उन्होंने दुर्घटनाओं और इनमें होने वाली मौतों को न्यूनतम करने के लिए ठोस प्रयास पर जोर दिया।
कहा कि वाहन चलाने वाले हर व्यक्ति को यातायात नियमों का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किए जाएं। उनके वाहन भी सीज होने चाहिए। साथ ही कहा कि स्पीड ब्रेकर बनाते समय लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाए।
सीएम ने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए सरकार द्वारा होमगार्डों की तैनाती की गई है। स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप इसमें पीआरडी जवानों की तैनाती की जाए।