Election Results 2023 Live Updates: BJP ने कांग्रेस से छीने छत्तीसगढ़-राजस्थान, MP फिर ‘भगवा’, तेलंगाना में BRS सत्ता से बाहर

 

Election Results 2023 Live Updates: BJP snatches Chhattisgarh-Rajasthan from Congress, MP again ‘saffron’, BRS out of power in Telangana Election Results 2023 Live Updates: BJP leader in Rajasthan Gajendra Singh Shekhawat has written on Modi was there in me, Modi was Modi in public opinion too. Union Minister Mansukh Mandaviya has written that there is only one guarantee in the country – Modi’s guarantee.

 

Election Results 2023: राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना (Assembly Elections Results) में वोटों की गिनती जारी है. चारों राज्यों की तस्वीर भी साफ होने लगी है. मध्य प्रदेश में बीजेपी दो तिहाई बहुमत की ओर है और राजस्थान में भी बहुमत के आंकड़े के पार है, जबकि छत्तीसगढ़ में बढ़त लेने के बाद कांग्रेस फिर अधर में फंसती नज़र आ रही है. छत्तीसगढ़ में रुझानों में बीजेपी के आंकड़े को पार गई है. बेशक, तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनाती नज़र आ रही है. दोपहर 12:41 बजे चार राज्यों के रुझानों के मुताबिक- राजस्थान में बीजेपी 113 कांग्रेस+ 70 सीटों पर और बीएसपी 3 और अन्य 13 सीटों पर आगे चल रहे हैं. मध्य प्रदेश के रुझानों में बीजेपी 161 और कांग्रेस 66 सीटों पर आगे चल रही है. छत्तीसगढ़ के रुझानों में बीजेपी 54 और कांग्रेस 34 सीटों पर आगे चल रही है. तेलंगाना में कांग्रेस+ 67, बीआरएस-38, बीजेपी+ 10 और एआईएमआईएम- 4 और अन्य 0 सीट पर आगे चल रहे हैं.

मध्य प्रदेश की 230 (बहुमत का आंकड़ा 116), राजस्थान की 200 में 199 (बहुमत का आंकड़ा 100), छत्तीसगढ़ की 90 सीटें (बहुमत का आंकड़ा 46) और तेलंगाना की 119 सीटों (बहुमत का आंकड़ा 60) पर फैसला आ रहा है. मिज़ोरम की गिनती सोमवार पर टाल दी गई है. राजस्‍थान, छत्तीसगढ़ और मध्‍य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है, वहीं तेलंगाना में बीआरएस, कांग्रेस और भाजपा मुकाबले में है